
नर हिरण का शिकार की कोशिश - शिकारी लापता
नीलकंठ ठाकुर मोके पर पहुँचे वन विभाग को किये आगाह
छुरा ग्रामीण :- जनपद क्षेत्र क्रमाँक 18 के आश्रित पंचायत खरखरा में अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीर धनुष धारी द्वारा नर हिरण को मार गिराया गया है। और शिकारी मौके से फरार हो गया ।
उक्त घटना की जानकारी ग्राम पटेल पूरन साहू,पंच थानू राम , सोनवानी ,छोटन साहू, ने क्षेत्रिय जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर को दी। तत्काल वन विभाग से आने से पहले ही नीलकंठ ठाकुर मौके पर मौजुद हुए औऱ उन्होंने ऊक्त घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा जनपद क्षेत्र में इस तरह की घटना बर्दास्त नही की जाएगी । जिम्मेदार विभाग जल्द शिकारी का पता लगाएं ।
वही नीलकंठ सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि तत्काल वन परिक्षेत्राधिकारी छुरा ए के भट्ठ को सुचना दी घटनासस्थल पर मौजुद आदिवासी नेता नीलकंठ ठाकुर ने वन अमला को वन्य प्राणी कि लगातार हिंसा की दुख व्यक्त करते हुऐ दोषी अपराधी व्यक्ति के खोज खबर कर कार्यवाही करने की बात कही ।
घटना स्थल पर वन रक्षक महेश दीक्षित छुरा व उनके सह कर्मी वनरक्षक उपस्थित थे ।