
5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन के प्रथम वर्षगाँठ पर राम नाम का घर मे एक दीप जरूर जलाए-शिशुपाल राजपूत
गरियाबंद:-5 अगस्त 2020 एक ऐसी तारीख है जो इतिहास में याद रखा जाएगा । जो भारत के लिए बहुत ही बड़ी बात है । बता दे कि 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भव्य भूमिपूजन हुआ । इसी कड़ी में गरियाबंद विहिप जिलाअध्यक्ष शिशुपाल राजपूत ने कहा कि आज भारत देश गौरवान्वित है ।
जो श्री राम मंदिर भूमि पूजन का प्रथम वर्षगांठ मना रहा है । वही विहिप पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं एवं हिन्दू समाज को आग्रह करते हुए कहे सभी अपने घरों में राम नाम का 1 दीपक जरूर लगाएं । साथ ही गरियाबंद विहिप जिलाध्यक्ष शिशुपाल राजपूत ने राम जन्मभूमि पूजन के प्रथम वर्षगाँठ पर हिन्दुजनो को शुभकामनाएं प्रेषित किये हैं ।