
परम पूज्य गौकर्णानंद बाबापंचतत्व मे ब्रह्मलीन हुए
पुरनबघेल/बस्तर:-परम पूज्य ब्रह्मा अवधूत गौकर्णानंद बाबा ने कल प्रातः काल में ओड़िशा नबरंगपुर जिला के कोसागुमुडा ब्लाक अंतर्गत आम्बड़ा मंदिर में इस संसार से विदा लेकर ब्रह्मलीन हो गए। ओडिशा बस्तर से शरणार्थी एवं शिष्यभक्त उनके अंतिम दर्शन करने भारी भीड़ के साथ पहुंचे जहां उनकी समाधि बनाई गई ।
बाबाजी बक्कल धारी साधु एवं अलेख महिमा संत समाज बस्तर अंचल के सभापति के दायित्व का निर्वहन करते हुए हिंदू सनातन धर्म के अलेख महिमा संत समाज के धर्मगुरु रहे इन के सानिध्य में आकर करोड़ों लोग अपने भक्तिमय जीवन मे धार्मिक विचारधारा अपनाकर जीवन मे सुधार लाए हैं बाबा ने अनगिनत शिष्य बनाए और भक्तों का तो गिनती नहीं है बाबा बड़े अच्छे विचारधारा के थे लोकप्रिय थे बाबा की कमी हमें हमेशा महसूस होती रहेगी।