
तीज मिलन समारोह कार्यक्रम 01 अक्टूबर को- मुख्यातिथि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह एवं अध्यक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह
भाजपाई तैयारी में जुटे
गरियाबंद- विगत 27 सितम्बर को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का आगमन फिंगेश्वर में हुआ था । वही उन्होंने आदिवासी विकास को लेकर सीएम बघेल के ऊपर निशाना साधे । जानकारी के मुताबिक छुरा में भी 1 अक्टूबर को तीज मिलन समारोह के कार्यक्रम सम्पन्न होना है जिसमे मुख्यातिथि बतौर पुर्व सीएम रमन सिंह एवं अध्यक्षता के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह शामिल होंगे। अन्य अतिथियों की जानकारी फ़ोटो में अंकित है । बता दे कि अतिथियों के आगमन को लेकर भाजपा के कर्मठ वान प्रतिनिधि भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू के दिशा निर्देश में कमर कस मेहनत कर रहे हैं । कार्यक्रम छुरा के शीतला मंदिर प्रांगण में सम्पन्न होना है । उक्त तैयारी में भाजपा मंडल छुरा से प्रतिनिधि पीलू यादव मण्डल अध्यक्ष खोमन चंद्राकर नप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष रिकू सचदेव, जप अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी, युवा मोर्चा अध्यक्ष भोलेशंकर जायसवाल ( सभापति नप छुरा ) ,थानसिंह निषाद सभापति आदि तैयारी में लगे हुए हैं ।