
पार्षद भारती सोनी ने टीका लगवाने की अपील
गरियाबंद/छुरा- नगर पंचायत छुरा वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद भारती सोनी ने नगरवासियों से कोविड का टीका लगवाने अपील की है । उन्होंने 1 मई से शुरू हो रहे 18 वर्ष से अधिक के उम्र के लोगो को भी टीका लगवाने अपील की है औऱ टीका लगवाते समय शासन के नियमो का पालन करने की बात कही ।
इस ओर वार्डवासी चुन्नी सोनी , बेदु कुमार, नितेश समेत वार्डवासियों ने अपील का स्वागत किया है ।