
गांव गांव में लगाया जा रहा है नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर मुहखुर व गलघोटू जैसे बीमारियों से बचाने लगाया जा रहा टीका
रिपोर्ट-धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी-
मगलरोड में पशुओं को गलगोटू,टगिया,मुहखुर,जैसे बीमारियो से बचाने के लिए गांव गांव में शिविर लगाकर पशु चिकित्सा द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है, पशु चिकित्सक डॉक्टर तिवारी ने बताया की बरसात के मौसम आते ही पशुओं में गलघोटू टगिया जैसे बीमारियों के आने का संकेत ज्यादा रहता है।
इसलिए बीमारी आने से पहले इनका टीकाकरण करना अनिवार्य रहता है,लग रहे गांव-गांव शिविर में किसानों का बहुत सहयोग मिल रहा है यहां डोर टू डोर लगातार 1 महीने तक गांव गांव में यह टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा और पशुओं को टीकाकरण किया जाएगा।