
शहादत दिवस पर शहीद को याद किया गया
छुरा ग्रामीण:-शहादत दिवस पर ग्राम कोसमबुडा़ मेंवीर शहीद महेंद्र कुमार ध्रुव को नमन किया गया।शहीद के स्मारक पर फूल अर्पण कर फूलों का हार भेट की गई । इस मौके परपूर्व सरपंच उमेंन्द सिंह सोरी,समाजसेवी शीतल ध्रव,पुनितराम ठाकुर उपस्थित रहे ।