
ऑनलाइन शिक्षण सबंधी कार्यक्रम सम्पन्न
कार्यक्रम कासंचालन संकुल के समन्वयक रोहित नेताम एवं सुनील राजपूत ने किया।
छुरा -नए शिक्षण सत्र का आगाज हो चुका है एवं कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद शिक्षकों के लिए शालाएं खुल गयी हैं।साथ ही नवीन संकुल व्यवस्था का भी आरंभ हुआ है। सत्र का प्रथम बैठक संयुक्त रूप से संकुल छुरा (अ) एवं (ब) का शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल छुरा में रखा गया।
जिसमे छुरा (अ) से श्री एन.सी. साहू प्राचार्य बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल छुरा तथा संकुल (ब)से श्री पी.एन पैंकरा प्राचार्य शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल छुरा उपस्थित रहे तथा शाला संचालन हेतु विशेष मुद्दों पर चर्चा की।प्राचार्य श्री पैंकरा जी ने यू डाइस डाटा की ऑनलाईन एंट्री हेतु दिशा निर्देश दिए तथा प्राचार्य श्री एन.सी.साहू जी ने नए बच्चों के नामांकन ऑनलाइन तथा ऑफ़लाइन हेतु विशेष दिशा निर्देश दिए।इस बैठक में प्रमुख रूप "आमाराइट परियोजना " एवं ऑनलाइन विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणों पर प्रकाश डाला गया।अंत में सभी शिक्षकों से शाला अपील की गयी की शाला समय का विशेष ध्यान रखा जाय तथा संकुल व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहयोग करें।आज के इस बैठक में विशेष रूप से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य प्रदीप मिश्रा उपस्थित रहे, तथा दोनों संकुल से प्रमुख रूप उपस्थित शिक्षकों में सी. डी. कोसले , निर्भय सिंह ठाकुर, पोखराज सिंह ध्रुवा,श्शकर यदु ,श्री हेमलाल साहू श्री पंकज जी, सुश्री मीना घतोड़े,श्रीमती मोहिनी गोस्वामी,श्रीमती मीना यादव श्रीमती शबीना नाज श्रीमती भुनेश्वरी पटेल रहे।कार्यक्रम का संचालन दोनों संकुल के समन्वयक श्री रोहित नेताम एवं श्री सुनील राजपूत ने किया।