
बच्चो को बैंकिंग से संबंधित जानकारी दी गयी
गरियाबंद/छुरा:-आज छुरा ब्लॉक के हायर सेकेण्डरी स्कूल खडमा में बारहवीं के बच्चों को वित्तीय साक्षरता, बीमा, यूपीआई, बैंक,से संबंधित जानकारी दी गई ।
जिसमें मुख्य रूप से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से डिस्टिक मैनेजर बेमेतरा श्री प्रेंडेलकर और प्रिंसिपल श्री बी. अभिषेक उपस्थित रहे। इन अतिथियों के द्वारा बच्चो को बैंक से सबंधित जानकारी दिये ।यह समर्पित संस्थान सहयोग से सी. एफ. एल. छुरा द्वारा किया गया ।