
जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर की पहल से दिव्यांग को मिला ट्रायसिकल-दिव्यांग हुआ गदगद
छुरा ग्रामीण-ब्लाक छुरा के पिपराही पंचायत के आश्रित ग्राम भरवा मुड़ा के दिव्यांग श्री ओंकार सिंह पटेल को स्मृति ठाकुर जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा ट्राइसिकल भेट किया गया। उनके इस नेक पहल से पंच रामजी पटेल एवं दिव्यांग ओंकार सिंह पटेल ने आभार जताया है।