
*गुमसुदा*
विकास गुप्ता भैयाथान /सूरजपुर- भैयाथान ग्राम पंचायत बसकर विकासखंड भैयाथान निवासी प्रवीण सिहं ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरे ससुर श्री हन्नु सिह जो बीपी से परेसान थे और उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नही है, इनकी उम्र 60 से 65 की है जिससे परिजनों ने जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर में भर्ती कराया था , जो बीती बुधवार 07/07/2021 को बिना बताए हॉस्पिटल से कही चले गए जो अब तक नही मिले हैं जिन्हें भी इसकी जानकारी मिले वो मोबाइल नम्बर 6265383479, 6264567945,6263603304 पर सूचित कर दे । इनके परिवार वाले बहुत ही परेसान है ।