
युवा फैंस क्लब ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता का धमाकेदार आगाज़
चंदन गुप्ता रिपोर्ट
*▶️ग्राम पंचायत दरहोरा के स्कूल मैदान में युवा फैन्स क्लब ट्राफी का आज दिनांक 07-01-2021 को धमाकेदार आगाज़ हुआ उद्धघाटन समारोह में उपस्थित होकर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए क्रिकेट का शुभारंभ किया साथ ही खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने हेतु प्रोत्साहित करते हुए स्वयं फील्ड पर पहुँच जनपद सदस्य श्री शिवपाल कुशवाहा ने खिलाड़ियों के बीच अपने खेल का प्रदर्शन किया।*
*♦️इस दौरान जनपद सदस्य श्री शिवपाल कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में,अध्यक्षता कर रहे सेक्टर प्रभारी श्री उमेश राजवाड़े राष्टीय मजदूर कांग्रेस इंटक आईटी सेल के जिला अध्यक्ष श्री हरि कुशवाहा जनपद सदस्य श्री देव पाल पैकरा भूत पूर्व जनपद सदस्य श्री धर्मजीत राजवाड़े, सरपंच श्रीमती गीता सिंह, राकेश कुमार राजवाडे, पंच श्रीमती सुनीता, रामकुमार, गौरी शंकर, शेषनाथ, उदित राजवाड़े टीम संचालक, सृजन राजवाड़े अध्यक्ष, अभिनव राजवाड़े उपाध्यक्ष, सतीश राजवाड़े सचिव, मुरली राजवाड़े उपसचिव, लालमोहन राजवाड़े, छोटेलाल, दीना, अरुण , एवम सैकड़ों की संख्या मे क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।